
सारण जिले के विभिन्न प्रशासनिक कार्यालयों में वर्षों से कार्यरत दैनिक पारिश्रमिक वाहन चालकों ने संविदा पर समायोजन एवं समकक्ष वेतन भुगतान की मांग को लेकर अपर समाहर्ता, जिला पदाधिकारी तथा सारण प्रमंडल के आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है।
चालकों ने अपने आवेदन में बताया कि वे अंचल, प्रखंड, अपर समाहर्ता, भूमि सुधार उप समाहर्ता सहित अन्य कार्यालयों में लंबे समय से दैनिक मजदूरी पर चालक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन अब तक उन्हें संविदा पर नहीं लिया गया है।
उन्होंने समान प्रशासन विभाग, पटना के पत्रांक- 3/एम-42/2019 सा०प्र० 15582 दिनांक 22.08.2025 का हवाला देते हुए कहा कि उक्त आदेश के आलोक में उन्हें या तो संविदा पर समायोजित किया जाए या नियमित चालकों के समकक्ष वेतन दिया जाए।
चालकों ने कहा कि तेजी से बढ़ती महंगाई में दैनिक मजदूरी से परिवार का भरण-पोषण करना कठिन हो गया है। यदि उन्हें संविदा पर लिया जाए, तो उनके परिवार और बच्चों के भविष्य को सुरक्षित किया जा सकेगा।
चालकों ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि वे उनकी वर्षों की निष्ठापूर्वक दी गई सेवाओं को सम्मान देते हुए शीघ्र सकारात्मक निर्णय लें।