◆ वार्षिक परीक्षा के सफल छात्र-छात्राओं को अंचलाधिकारी ने किया सम्मानित
तरैया, सारण।
प्रखंड के चैनपुर रामजानकी मठ स्थित शिवाजी एकेडमी के छठे वर्षगांठ के मौके पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय द्वारा आयोजित वार्षिक परीक्षा के सफल छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में तरैया अंचल अधिकारी अंकु गुप्ता, विशिष्ट अतिथि के रुप में तरैया एसबीआई बैंक के फील्ड ऑफिसर अमित कुमार, एग्रीकल्चर असिस्टेंट मोहन कुमार आमंत्रित थे।
जहां अतिथियों ने वार्षिक परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी छात्र छात्राओं को गोल्ड मेडल, प्रशस्ति पत्र और डायरी व पेन देकर उनका हौसला अफजाई किया। वहीं कार्यक्रम में आये अतिथियों को विद्यालय परिवार द्वारा बुके और डायरी-पेन देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अंचलाधिकारी अंकु गुप्ता ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं, उनकी सही शिक्षा-दीक्षा ही समाज को नई दिशा देगी। जरूरी है इन सभी बच्चों को सही वातावरण में सर्वांगीण विकास हो और उन्हें अच्छी शिक्षा मिल सके।
मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष महेश्वर सिंह, शिक्षक नवल किशोर यादव, सीधेश्वर पंडित, सरोज शर्मा, विद्यालय के निदेशक देवीलाल राय, राहुल राय, रंजन कुमार, सुदर्शन कुमार, नागेंद्र राय, शिव कुमार यादव, राजकुमार यादव, रीता देवी, फुल कुमारी समेत विद्यालय के अन्य शिक्षक व शिक्षिकाएं तथा सैकड़ो की संख्या में दर्शक उपस्थित थे।