सारण :- महापर्व छठ पूजा के उपलक्ष्य में तरैया के शाहनेवाजपुर में होली होम विद्यालय के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आस्था के महापर्व छठ पूजा के पूर्व बच्चों के द्वारा विद्यालय के प्रागंण को भक्तिमय बनाते हुए शानदार अभिनय कला का प्रदर्शन विभिन्न विधाओं में किया गया।
किस प्रकार से श्रद्धालु भक्तगण चार दिवसीय आध्यात्मिक अनुष्ठान को पुरा करते हैं, सभी विधि विधानों को कला के माध्यम से बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री रामेश्वर प्रसाद गुप्ता, श्रीमती प्रेमा देवी, निर्देशक राजीव कुमार गुप्ता, सह निर्देशक भानु प्रताप गुप्ता एवं संचालक दीपक कुमार गुप्ता के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों के द्वारा लोकगीत, भाषण, सामूहिक नृत्य आदि का प्रदर्शन किया गया, जिसमें पहले स्थान पर ज्योति एंड नेहा ग्रुप (कोशी गीत ) दूसरे स्थान पर श्रुति एवं आकाश
एवं तीसरे स्थान पर आदित्या एवं प्रीति ग्रुप (छपरा छठ मनायेंगे ) रहे।
सभी प्रतिभागियों का प्रदर्शन सराहनीय रहा
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक बबन, राजन, रौशन, सत्यनारायण, शत्रुघ्न, आसिफ इकबाल, अकलाख, दशरथ, राजु विवेक, संतोष, पंकज, आयुष, गुलशन, पूजा, श्रुति, अनुप्रिया, ख़ुशी, पूजा, कोमल, रजीना, मीरा, संगीता, नसरीन, अनुष्का, रुकसाना, समेत आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का सहयोग रहा।