बिहार डेस्क:- मुजफ्फरपुर में हेराफेरी कर ग्राहकों के खाते से 12.5 लाख रुपये गबन करने का आरोपी सीएसपी संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी कांटी प्रखंड क्षेत्र के दामोदरपुर गांव स्थित उसके घर से की गई। सीएसपी संचालक भोले-भाले ग्राहकों के खातों से अपनों के खाते में ट्रांसफर कर निकासी करने का काम करता था।
मुजफ्फरपुर पश्चिमी के डीएसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि सीएसपी संचालक द्वारा अंगूठा लगाकर पैसे निकालने का खेल किया जा रहा था. शिकायत के बाद जांच में पुष्टि हुई. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
डीएसपी अभिषेक आनंद ने आगे बताया कि कांटी प्रखंड क्षेत्र के दामोदरपुर का रहने वाला सीएसपी संचालक गलत तरीके से ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी कर 12.5 लाख रुपये की अवैध निकासी कर विभिन्न खातों से ट्रांसफर कर चुका था. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए अनुसंधान शुरू किया और पता चला कि उक्त सीएसपी संचालक कई लोगों के साथ मिलकर इस खेल में लगा हुआ था.
डीएसपी ने आगे बताया कि पुलिस उन सभी खातों को खंगाल रही है, जिनके खाते में अवैध तरीके से पैसे भेजे गए हैं. वैसे सभी खातों को फ्रीज भी कराया जाएगा. पैसा जब्त कर ग्राहकों को वापस लौटाने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरोपी सीएसपी संचालक को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है.