सारण :- छपरा – मढौरा – तरैया मुख्य मार्ग एसएस 73 पर मढौरा थाना क्षेत्र के मढौरा गढ़देवी चौक के समीप बाइक सवार अपराधियों ने एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 4 लाख 50 हजार रुपया लूटने का मामला प्रकाश में आया है।
बाइक सवार तीन अपराधियों ने लूट की घटना को दिया अंजाम
बताया जाता हैं की माइक्रो फाइनेंस कंपनी का एक कर्मी रुपया लेकर जा रहा था। इसी दौरान गढ़ देवी चौक के पास बाइक सवार तीन अपराधियों ने उसे रोका और फिर लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने मढौरा से तरैया की तरफ फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची थाने की पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैं।