
छपरा शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के जेल गेट से करीब 500 गज की दूरी पर अपराधियों ने देर रात एक स्वर्ण व्यवसाई से 55 लाख की जेवरात एवं 5 लाख नकद रुपए लूटने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जाता है कि पीडित व्यवसाई ऑटो पकड़कर स्टेशन जा रहा था तभी अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया।
मिली जानकारी के अनुसार पीडित स्वर्ण व्यवसायी उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के रीजेंसी गार्डन स्टेडियम रोड थाना बारादरी का अभिलाष वर्मा बताया जाता है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि शहर के विभिन्न आभूषण व्यवसायियों को आभूषण बेचने एवं कलेक्शन के बाद वे साहेबगंज स्थित मणिपुरी होटल में ठहरे हुए थे। सोमवार की रात्रि में होटल के पास से करीब 10 बजे एक ऑटो छपरा जंक्शन के लिए पकड़े।
इस बीच बोलेरो सवार अपराधियों के उन्हें किडनैप कर अपनी बोलेरो में बैठा लिया। फिर उनके हाथों को बांध एवं आंखों पर पट्टी लगा बोलेरो में ही लूटपाट करते हुए डोरीगंज थाना अंतर्गत छपरा-आरा पुल के पास उतार कर भाग गए। घटना की सूचना मिलते ही भगवान बाजार थाना के इंस्पेक्टर रंजीत कुमार, डीएसपी सदर मुनेश्वर सिंह मौके पर पहुंचे एवं जांच पड़ताल में जुट गए।
पीडित व्यवसाई ने भगवान बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। बोलेरो में सवार अपराधियों की संख्या चार से पांच बताई जाती है जिसमें एक पुलिस की वर्दी में था। व्यवसाई के साथ इन अपराधियों ने मारपीट भी की। स्वर्ण व्यवसाई ने दिन में ही सोना-चांदी की कई दुकानों पर घूम कर जेवरात की डिलीवरी भी की थी और कुछ जो बचा था उसे लेकर जा रहा था।
पीड़ित व्यवसायी ने बताया कि जेल अधीक्षक के आवास के समीप एक बोलेरो ने उन्हें ओवरटेक किया और आगे से रोककर चार-पांच अपराधियों उतरे और हथियार के बल पर बोलेरो में बैठा लिया आंखों की पट्टी बांधकर बैग छीनने के बाद कुछ देर तक घुमाते रहे। इसके बाद एक सुनसान जगह पर उतार दिया। कुछ दूर पैदल चलने के बाद दो लोगों से अपनी बाते बताई इसके बाद पता चला कि आरा छपरा पुल के पास हैं। इसके बाद फोन कर घर के लोगों को जानकारी दी।
पीड़ित व्यवसाई ने प्राथमिकी में कहा है कि बैग में 900 ग्राम सोने के आभूषण एवं 156 ग्राम शुद्ध सोना और पांच लाख नकद था जिसे अपराधियों ने लूट लिया। घटना के संबंध में भगवान बाजार थानाध्यक्ष रंजीत कुमार बैठा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।