सारण :- जिले के पानापुर थाना क्षेत्र से गुजर रही लखनपुर सतजोड़ा मार्ग पर थाना क्षेत्र के चंद्रिका मोड़ के समीप बुधवार की देर शाम अपराधियों ने सतजोड़ा स्थित एक गैस एजेंसी की गाड़ी के ड्राइवर को मारपीट कर मोबाइल एवं रुपए लूट लिए।
बताया जाता है कि ड्राइवर गैस आपूर्ति कर वापस लौट रहा था इसी दौरान अपराधियों ने अंधेरे का फायदा उठा उसे पीटकर अधमरा कर दिया और मोबाइल एवं रुपए लूट कर भाग निकले
हुई इस घटना की जानकारी मिलते ही एजेंसी के कर्मी मौके पर पहुंचे एवं जख्मी चालक का उपचार कराए। इस मामले में एजेंसी मालिक द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।