सारण :- जिले के मांझी प्रखंड मुख्यालय पर रमेश यादव के नेतृत्व में माकपा लोकल कमिटी के द्वारा सरकार से 14 सूत्री मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया।
धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार एवं बिहार की नीतीश सरकार जन-विरोधी नीतियों पर चल रही है। पंचायत से लेकर राज्य स्तर तक फैले लूट एवं भ्रष्टाचार से जनता त्रस्त है। धरना-प्रदर्शन के दौरान माकपा की ओर से अग्निपथ योजना वापस लेने, और महंगाई पर रोक लगाने, गरीबों को आवास के लिए 5 डिसमिल जमीन उपलब्ध कराने, बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने, किसानों को नहर से पानी उपलब्ध कराने, नल-जल, आवास योजना, मनरेगा, जनवितरण प्रणाली व आंगनबाड़ी में व्याप्त भ्रष्टाचार को रोकने, मांझी में जल-निकासी की व्यवस्था कराने, दाखिल खारिज में धांधली रोकने, मांझी कृषि विज्ञान केंद्र से असल किसानों को लाभ देने, पेंशन राशि का भुगतान अविलंब करने समेत कई मांगे की गई।
धरना प्रदर्शन में राज्य कमिटी सदस्य कामरेड अहमद अली, दलन यादव, सत्यनारायण प्रसाद यादव, रंजन यादव, सुरेश पंडित, जितेंद्र यादव, नसीम अहमद, हरेश यादव समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।