
कामरेड पासपति देवी की पुण्यतिथि पर लिया गया निर्णय
सारण पानापुर प्रखंड के भोरहा गांव में बुधवार को भाकपा माले की प्रखंड कमिटी की एक महत्वपूर्ण बैठक नागेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि दिवंगत कामरेड पासपति देवी की तीसरी पुण्यतिथि के अवसर पर आगामी 19 सितंबर को प्रखंड सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा माले जिला कमिटी के सचिव सभापति राय ने राज्य सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि, “बिहार की डबल इंजन सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। राज्य में अपराध, हत्या और बलात्कार की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है।” उन्होंने विश्वास जताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में जनता मौजूदा सरकार को करारा जवाब देगी और इंडिया गठबंधन की सरकार बिहार में बनेगी।
इस मौके पर पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता जैसे सुशील पांडेय, अनुज कुमार दास, रवींद्र महतो, तारकेश्वर कुशवाहा, वीरेंद्र यादव और रवींद्र मांझी भी बैठक में मौजूद रहे। सभी ने सम्मेलन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया।