गोपालगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता
बिहार :- गोपालगंज की पुलिस ने वाहन जांच के दौरान भारी मात्रा में मादक पदार्थ चरस बरामद किया है। जब्त मादक पदार्थ की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में करीब 50 लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस ने मौके से दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।
मामला गोपालगंज के कुचायकोट स्थित बल्थरी चेकपोस्ट का बताया जा रहा है जहां तस्करों के द्वारा नेपाल से बिहार में बड़े पैमाने पर भेजी जा रही चरस की खेप को पुलिस ने जब्त किया है। कुचायकोट थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी साक्षी राय ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी नेपाल से बड़े पैमाने पर चरस की बड़ी खेप भेजी जा रही है। इसी सूचना के आधार पर एनएच 27 बलथरी चेकपोस्ट पर सघन वाहन जांच शुरू कर दी गई। वाहन जांच के दौरान डिस्कवर बाइक से साढ़े 12 किलो चरस जब्त किया गया।
वही इस मामले में कुचायकोट के शीतल बरदाहा गांव के दो तस्कर अवध कुमार यादव और राजेश यादव को गिरफ्तार किया गया है। साक्षी राय ने बताया कि जब्त की गई चरस की कीमत करीब 50 लाख रुपए है। इस चरस को एनएच 27 के रास्ते बिहार और देश के दूसरे राज्यो में सप्लाई करनी थी। गिरफ्तार दोनों तस्करों से पूछताछ की जा रही है।