सारण :- जिले के मशरक प्रखंड कार्यालय परिसर समेत पंचायतों में सरकार द्वारा विकास को आम जनता तक पहुंचाने को लेकर मुखिया संघ और प्रखंड प्रमुख में तनातनी हो गई।
प्रखंड कार्यालय परिसर में मुखिया संघ के लिए पंचायती राज के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ट्रेनिंग के समय कुव्यवस्था उत्पन्न होने पर प्रखंड कार्यालय में महज प्रखंड के 15 पंचायतों के जनप्रतिनिधि मुखिया जी के बैठने के लिए ठीक से व्यवस्था नहीं थी, नाही जनप्रतिनिधियों समेत आम लोगों के शुद्ध पेयजल की और ना ही शौचालय की।
मुखिया संघ ने प्रखंड प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 60 दिन के अंदर शुद्ध पेयजल और शौचालय की व्यवस्था नहीं की गई तो मुखिया संघ के तत्वधान में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद आसिफ ने बताया कि इस समस्या से जल्द से जल्द निजात दिलाई जाएगी।