![](https://i0.wp.com/chapratak.com/wp-content/uploads/2022/04/PicsArt_10-05-07.20.21.jpg?fit=532%2C299&ssl=1)
तरैया, सारण।
प्रखंड क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के चयनित लाभुकों पर बिचौलिए हावी हो गए हैं। बिना कमीशन प्रथम किस्त का रुपया नहीं भेजा जा रहा है। इस संबंध में तरैया पंचायत के वार्ड सदस्यों ने एक लिखित शिकायत प्रखंड विकास पदाधिकारी तरैया को सौंपा गया है। सौंपे गए शिकायती पत्र में कहा गया है कि तरैया पंचायत के प्रधानमंत्री आवास योजना के चयनित लाभुकों का प्रथम किस्त संबंधित आवास सहायक द्वारा बिचौलियों से सेटिंग कर लाभुकों के खाते में बारी बारी से डाला जा रहा है। जिन लाभुकों का सेटिंग नहीं हो पा रहा है उनका पैसा अभी तक नहीं डाला गया है। पूछने पर आवास सहायक द्वारा झूठा आश्वासन दिया जाता है। शिकायत कर्ताओं ने कहा है कि इसका जीता जागता उदाहरण है कि एक महीने में 75 लाभुक की जगह लगभग 16-17 लाभुकों का पैसा उनके खाते में डाला गया है और अभी भी पंचायत में बिचौलियों के माध्यम से 20000 से 25000 रुपये लाभुकों से सेटिंग कर वसूला जा रहा है। वार्ड सदस्यों ने तरैया बीडीओ से चयनित लाभुकों का प्रथम किस्त उनके खाते में शीघ्र डलवाने की मांग की है। शिकायति पत्र पर हस्ताक्षर करने वालों में वार्ड सदस्य राजू कुमार, राजेश साह, सरिता देवी, विक्की देवी, राजन कुमार, कौशल्या देवी, राजा कुमार, लालबाबू कुमार सहनी, विजय पासवान समेत अन्य लोगों का नाम शामिल है।