
तरैया (सारण), संवाददाता।
सारण जिले के तरैया प्रखंड के शाहनेवाजपुर गांव के दो अग्निपीड़ित परिवारों को शुक्रवार को प्रशासन की ओर से राहत राशि प्रदान की गई। तरैया अंचलाधिकारी (सीओ) पंकज कुमार सिंह ने आपदा प्रबंधन विभाग से स्वीकृत सहायता राशि के रूप में 12-12 हजार रुपये का चेक पीड़ितों को सौंपा।

मालूम हो कि गत माह शाहनेवाजपुर गांव में भीषण आगलगी की घटना हुई थी, जिसमें दो परिवारों का सबकुछ जलकर राख हो गया था। पहली घटना में शिवनाथ मांझी के फूसनुमा घर में अचानक आग लग गई, जिसने देखते ही देखते पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि घर के भीतर रखे कपड़े, बर्तन, बिस्तर और अन्य आवश्यक सामान तक को बाहर निकालने का मौका नहीं मिल सका।

दूसरी घटना में सुनील साह के घर में आग लगने से कपड़ा, अनाज, बर्तन और दैनिक उपयोग के सभी सामान जलकर पूरी तरह नष्ट हो गए। ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक दोनों परिवारों का काफी नुकसान हो चुका था।
राहत वितरण कार्यक्रम तरैया अंचल कार्यालय में आयोजित किया गया, जहां पचभिंडा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि हरेन्द्र सहनी भी मौजूद थे। उन्होंने पीड़ित परिवारों को आश्वासन दिया कि पंचायत और प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा। उन्होंने कहा, “सरकारी स्तर पर अग्निपीड़ितों को जो मुआवजा राशि उपलब्ध कराई जाती है, वह आज प्रदान की गई है। इसके अलावा जरूरत पड़ने पर अन्य सहायता भी दी जाएगी।”

सीओ पंकज कुमार सिंह ने चेक सौंपते समय कहा कि प्रशासन हर आपदा पीड़ित के साथ खड़ा है और भविष्य में भी ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे गर्मी और सूखे मौसम में विशेष सतर्कता बरतें, ताकि आगजनी की घटनाओं से बचा जा सके।
राहत राशि पाकर पीड़ित परिवारों ने प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार जताया। हालांकि, उनका दर्द अभी भी कम नहीं हुआ है, क्योंकि कई वर्षों की मेहनत से जुटाई गई संपत्ति कुछ ही घंटों में आग में स्वाहा हो गई। गांव के लोग भी इस आपदा से दुखी हैं और लगातार पीड़ितों की मदद में जुटे हैं।