सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोंध एवं प्राथमिक विद्यालय कोंधभगवानपुर में सोमवार को स्वस्थ दृष्टि अभियान के तहत शिविर लगाकर विद्यालय में नामांकित बच्चों के नेत्र की जांच की गई।
अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल मस्तीचक से पहुँची चिकित्सकों की टीम ने छात्रों के आंखों की जांच की एवं उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिया। डॉ. रश्मि कुमारी एवं डॉ. प्रिया सिंह ने बताया कि पास लाकर किताब पढ़ना, दूर की चीजों को देखने मे आंख सिकोड़ लेना, आंखों से पानी आना, अक्सर सरदर्द की शिकायत होना, बोर्ड पर देखने मे दिक्कत होना नेत्र विकार के लक्षण है। उन्होंने छात्रों को पौष्टिक भोजन लेने एवं हरी सब्जियों का ज्यादा सेवन करने की सलाह दी।
इस मौके पर डॉ. अनुप्रिया, डॉ. मधुबाला, डॉ. नीलू गुप्ता, डॉ. खुशी कुमारी, संजय सिंह, इंदु कुमारी, रमेश मिश्रा, कुमारी राखी वर्मा, सुनीता सिंह, संतोष कुमार, रुबीना कुमारी, रेखा, कौशल्या कुमारी सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।