छपरा, सारण
तरैया प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों व शिक्षण संस्थानों मंगलवार को धूमधाम से बाल दिवस मनाया गया।
मंगलवार को एमजीटी संस्थान में चाचा नेहरू का का जन्म दिन बाल दिवस के रूप में मनाया गया। एमजीटी के संस्थापक व प्रख्यात शिक्षक मुकेश अभिनंदन के कहा कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू बच्चों से बहुत प्यार करते थे तथा उनके जन्मदिवस को यादगार के रूप में मनाने के लिए प्रत्येक वर्ष 14 नवंबर को शैक्षणिक संस्थानों में बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है।
बच्चे उन्हें चाचा नेहरू कहकर पुकारते थे। इसका मुख्य कारण प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू बच्चों के साथ काफी घुलमिल कर रहते थे और वे बच्चों से काफी प्रेम करते थे। नेहरू जी को बच्चों से काफी स्नेह और लगाव था। उन्होंने कहा था कि बच्चे देश के भविष्य है। उन्हें सही राह पर चलने के लिए प्रेरित करने की जरूरत है। नेहरू जी कहा करते थे कि बच्चों को सही शिक्षा मिले, पोषण मिले, उन्हें एक अच्छा बचपन मिले और अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने के मौके मिलना चाहिए।
बता दें एमजीटी कोचिंग संस्थान नेवारी और तरैया ब्रांच में बाल दिवस के मौके पर कविता लेखन, निबन्ध लेखन, पेंटिंग, कविता, भाषण सहित विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता आयोजित किए गए जिसमे बच्चों ने अपनी प्रतिभा का भरपूर प्रदर्शन किया।
जिसे देखकर शिक्षक से लेकर बच्चों के अभिवावक भी उनके किये गए प्रदर्शन की सराहना किए। मौके पर एमजीटी के निदेशक मुकेश अभिनंदन, शिक्षक अमित कुमार सिंह, अशोक कुमार, बंगाली सर, सलमान खान समेत अन्य शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित थे।