सारण :- जिले के इसुआपुर पप्रखंड के डटरा पुरसौली पंचायत के मुखिया अजय राय द्वारा लगातार पंचायत में संचालित सरकारी विद्यालयों में पठन पाठन, अनुशाशन,और संचालन में बेहतरी के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
इसी अभियान के तहद शनिवार को मुखिया अजय राय दरवाँ -प्यारेपुर उत्कर्मीक मध्य विद्यालय में पहुँच कर प्रथान सेमिनार में भाग लिए और उसके बाद छात्र -छात्राओं को स्वक्षता ,स्वस्थ ,अनुसाशन और शिक्षा के प्रति जागरूक करने हेतु संबोधित किया। वही श्री राय ने बच्चो के शारीरिक स्वक्षता का भी जाँच किया और दर्ज़नो बच्चों के नाखून खुद से कटे और निर्देशित दिया कि हर बुधवार को वर्ग शिक्षकों के द्वारा शारिरिक स्वक्षता का भी जांच करना होगा। और सत प्रतशित बच्चो को विद्यालय ड्रेसकोड प्रयोग करने के प्रति जागरूक करना है।
इस संबंध में मुखिया ने बताया कि शिक्षा ,स्वास्थ ,कृषि के क्षेत्र में हमेसा बेहतरी के प्रयास होते रहना चाहिए बच्चें देश के भविष्य है। और इस भविष्य को संवारने की जिम्मेवारी हम सभी को अपने कंधो पर लेना चाहिए जिससे कि आने वाले समय मे एक बेहतर,शिक्षित और सम्मपन समाज की स्थापना हो सके ।