छपरा, सारण
अंतरष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर बिहार मध्यमिक शिक्षक राज्य संघ के निर्देश के आलोक में अध्यापक नियमावली 2023 के विरोध और राज्यकर्मी का दर्जा की मांग को लेकर जिला सचिव विद्यासागर विद्यार्थी के नेतृत्व में सोमवार को प्रतिरोध मार्च निकाला गया और प्रतिरोध दिवस मनाया गया।
हजारों शिक्षकों के साथ प्रतिरोध मार्च संघ भवन छपरा से निकल कर नगरपालिका चौक होते हुए सारण जिलाधिकारी को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। पुनः सभी शिक्षक संघ भवन पहुंच कर आगे की रणनीति पर विचार विमर्श किये। कार्यक्रम में चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी दी गई।
सभी शिक्षकों ने एक स्वर में कहा की तब तक आंदोलन जारी रहेगा जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती है।
मौके पर जिला सचिव विद्यासागर विद्यार्थी, जिला अध्यक्ष विनोद कुमार यादव, प्रमंडल अध्यक्ष शंकर यादव, कोषाध्यक्ष नागेंद्र प्रसाद सिंह, संयुक्त सचिव डॉ दीनबंधु मांझी, प्रकाश सिंह, शिक्षक नेता सुजीत कुमार, पुनीत रंजन, अर्जुन युवराज, पंकज भारती सहित सभी अनुमंडल एवं प्रखण्ड के संघीय पदाधिकारी के साथ हजारों शिक्षक उपस्थित थे।