छपरा – छपरा के बहुत चर्चित बाजार हथुवा मार्केट में नगर निगम के द्वारा कराया जा रहे कार्य एवं वर्तमान नारकीय स्थिति को लेकर छपरा के स्थानीय विधायक डॉक्टर सी. एन. गुप्ता ने बिहार विधानसभा में नगर निगम से संबंधित मंत्री से इस पर अपना स्पष्टीकरण मांगा उन्होंने सरकार के दिए गए रिपोर्ट पर स्थानीय विधायक नाराजगी जताते हुए कहा कि सरकार के प्रश्नों से संतुष्ट नहीं हूं । छपरा नगर निगम में सरकारी बाजार गुजरी बाजार में जमीन की उपलब्धता पर्याप्त है सही प्रयास की जरूरत है, जिस पर सम्राट चौधरी मंत्री ने सी. एन. गुप्ता को जवाब देते हुए कहा कि सदस्य की चिंता वाजिब है। अगर इनका सुझाव सही है तो कार्य किया जाएगा।
छपरा विधायक सी. एन. गुप्ता ने छपरा के फुटपाथी दुकानदारों के लिए भी विधानसभा में मुद्दा उठाया, उन्होंने कहा कि छपरा नगर निगम में सरकारी बाजार एवं गुजरी में जमीन है। अगर वहां पर वेंडिंग जोन बनाया जाता है तो आम जनता से लेकर फुटपाथी दुकानदारों के लिए भी सही होगा। फुटपाथी दुकानदारों की रोजी-रोटी की व्यवस्था काफी चिंतनीय विषय
विधायक ने दूसरे प्रश्न के दौरान शहर में वेंडिंग जोन से संबंधित मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाया विधायक ने पूछा कि क्या कारण है कि 8 वर्ष से भी अभी तक वेंडिंग जोन का निर्माण नहीं कराया जा सका है जिससे फुटपाथी दुकानदारों को बीच-बीच में रोजी-रोटी की दिक्कतों पर सामना करना पड़ता है,क्या उन्हें यह हक नहीं है कि वह अपना जीवन यापन सही तरीके से चला सके बीच-बीच में प्रशासनिक अवरोध के कारण वह रोजी-रोटी की समस्या से ग्रसित हो जाते हैं सरकार इस पर क्या कर रही है और कब तक इस पर उचित कदम उठाएगी?
छपरा नगर निगम से संबंधित जल जमाव एवं कूड़े के अंबार की समस्या को विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने जोरदार तरीके से सदन के पटल पर रखा.विधायक ने सदन में सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि प्रतिमाह ₹100 लिया जाता है नगर निगम के द्वारा साफ सफाई के नाम पर साथ ही प्रतिमाह 50 करोड़ का टर्न ओवर है फिर भी नगर निगम में सुविधा कुछ नहीं. कई मुख्य मार्केट,कई व्यावसायिक मंडी समेत प्रत्येक गली मोहल्ले में जलजमाव कुड़े-कचरे का अंबार लगा हुआ है हथुवा मार्केट में डेढ़ साल से साफ सफाई की व्यवस्था बेहाल है.
सम्बंधित मंत्री से प्राप्त जबाब पर विधायक ने असंतोष जताते हुए सम्बंधित अधिकारी से जाँच करवाने की मांग की,जिसपर सरकार के तरफ जाँच का आश्वाशन दिया गया.