छपरा: राष्ट्रीय जनता दल (बिहार प्रदेश ) द्वारा निर्देशानुसार आज सारण राजद द्वारा राजद कोषाध्यक्ष सुनील राय के आवास पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें बिहार सरकार की योजनाओं एवं कार्यों को मीडिया के सम्मुख रखा गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए सारण राजद जिला प्रवक्ता सह असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अमित रंजन ने बतलाया कि नीतीश-तेजस्वी सरकार विकास आधारित राजनीति करने में विश्वास करती है। युवा, रोजगार, शिक्षा एवं आख़िरी हाशिए पर खड़ा व्यक्ति सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है।
सरकार की उपलब्धियाँ गिनवाते हुए उन्होंने आगे कहा कि शिक्षा विभाग में रिकार्ड समय में दो लाख से अधिक शिक्षकों की नियुक्तियाँ, गृह विभाग में हजारों पुलिस कर्मियों की बहाली, देश में प्रथम बार बिहार प्रदेश में जातिगत जनगणना करवाया जाना विकास परक राजनीति के कुछ उदाहरण हैं।
सागर नौशेरवाँ ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि गठबंधन सरकार समाज के सभी वर्गों की हितचिंतक है। तालिमी मरकज और टोला सेवकों का मानदेय दुगना किया जाना, आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका का मानदेय बढ़ाना आदि को उदाहरण स्वरूप लिया जा सकता है।
जातिगत जनगणना पर सर्वाधिक पूरक प्रश्न हुए। इस विषय पर फैलाई जा रही भ्रांतियां तथा यह जातिवाद को बढ़ावा देगी आदि को दूर करते हुए डॉ. रंजन ने कहा कि जातिगत जनगणना नीतियों के सटीक निर्माण के लिए और समाज के वंचित समुदाय तक विकास की धारा पहुंचने के लिए की गई है । प्रेस वार्ता में लगभग दो दर्जन मीडिया कर्मियों की उपस्थिति रही।