
सारण :- पानापुर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय भोरहां में सोमवार को प्रभारी प्रधानाध्यापक नवल किशोर राय ने विद्यालय की वरीय शिक्षिका आरती देवी को विधिवत रूप से विद्यालय प्रभार सौंपा।
प्रभार हस्तांतरण के अवसर पर विद्यालय परिवार की उपस्थिति में एक संक्षिप्त कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान नवल किशोर राय ने कहा कि आरती देवी एक अनुभवी, निष्ठावान एवं अनुशासित शिक्षिका हैं, और उनके नेतृत्व में विद्यालय निश्चित रूप से शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छुएगा।
प्रभार ग्रहण करते हुए आरती देवी ने विद्यालय के शैक्षणिक विकास एवं विद्यार्थियों के सर्वांगीण उत्थान के लिए सतत प्रयास करने की प्रतिबद्धता जताई।
इस अवसर पर विद्यालय के अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे, जिन्होंने नए प्रभारी को शुभकामनाएं दीं…