
छपरा, बिहार | 11 मई 2025 सारण जिले में शनिवार को छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत कटहरी बाग में कथित भीड़ ने एक युवक जाकिर कुरैशी की बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी गई थी। स्थानीय लोगों और परिजनों का आरोप है कि यह घटना कोई सामान्य झगड़ा नहीं, बल्कि एक सुनियोजित साजिश के तहत की गई मॉब लिंचिंग है।
जाकिर कुरैशी की हत्या के बाद से मोहल्ले में मातम पसरा था। अभी तक पीड़ित परिवार गहरे सदमे में है और अब तक न्याय की उम्मीद में दर-दर भटक रहा है। जाकिर का बड़ा भाई नेहाल कुरैशी पटना के एक अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती है हालांकि वे खतरे से बाहर है तथा डॉक्टरों की निगरानी में है।
घटना के बाद ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक अख्तरुल ईमाम छपरा पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने घटना की पूरी जानकारी ली और परिजनों को भरोसा दिलाया कि पार्टी उनके साथ खड़ी है। इस दौरान उन्होंने सारण एसपी से फ़ोन पर बात कर मुख्य आरोपी समेत सभी दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की।
AIMIM नेताओं ने यह भी आरोप लगाया कि प्रशासन मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है। AIMIM के प्रदेश महासचिव इंजीनियर आफताब आलम, राष्ट्रीय प्रवक्ता आदिल हसन, प्रदेश सचिव राणा रणजीत सिंह, अखिलेश्वर शर्मा, छपरा प्रभारी शहाबुद्दीन समेत कई पदाधिकारी मौके पर मौजूद थे।
‘न्याय फाइटिंग फॉर द पीपुल’ संगठन के महासचिव मोहम्मद सुल्तान हुसैन इदरीसी ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि जो लोग इस घटना की सच्चाई उजागर करने का प्रयास कर रहे हैं, उन्हें डिटेन किया जा रहा है और कार्रवाई की मांग करने वालों को झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी दी जा रही है। उन्होंने दावा किया कि घटना का वीडियो सामने आने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। अख्तरुल ईमाम ने इस मुद्दे को विधानसभा में उठाने और दोषी अधिकारियों की शिकायत सरकार से करने की बात कही है। उन्होंने प्रशासन की निष्क्रियता और संवेदनहीन रवैये की निंदा करते हुए कहा कि यह सुशासन के दावों पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। वहीं सारण जिला पुलिस ने अब तक कार्रवाई करते हुए चार नामजद/अज्ञात लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है तथा न्यायलय से कुर्की तथा वारंट जारी करवाकर फरार अभियुक्तों को आत्मसमर्पण करने का प्रयास कर रही वहीं गिरफ्तार चार अभियुक्तों को जेल भेज चुकी है वह सारण साईबर थाना भी सोशल मीडिया पर नजर रखते हुए अब तक तीन लोगों पर भड़काऊ पोस्ट करने के आरोप में कार्यवाही कर रही है।