
सारण :- पानापुर प्रखंड के महम्मदपुर बाजार पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत पर जमकर जश्न मनाया।
भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार पंडित के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एकदूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता केजरीवाल के भ्रष्टाचार एवं झूठे वादों से ऊब चुकी थी। यह जीत प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं की जीत है।
जश्न मनानेवालों में पूर्व मंडल अध्यक्ष रामज्ञास चौरसिया, विनय साह, रजनीश गुप्ता, बालेश्वर मांझी, कयामुद्दीन अंसारी, कृपा मिश्रा, सुरेंद्र भगत, अमरजीत शर्मा, सुमन साह, रंजीत ठाकुर, छठु साह, शिशुपाल कुमार आदि शामिल हैं।