सारण :- जिले के मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के लिए भर्ती मरीजों से प्रसव के बाद रूपए वसूलने के मामले में प्रभारी डॉ संजय कुमार ने ड्यूटी पर तैनात सभी एएनएम और जीएएन पर शोक कॉज जारी किया।
मामले में प्रभारी डॉ संजय कुमार ने बताया कि प्रसव के लिए भर्ती मरीजों के द्वारा प्रसव के बाद रूपये वसूलने की खबर मीडिया में चलने पर उनके द्वारा कारवाई की गई हैं। जांच पड़ताल के दौरान ड्यूटी पर तैनात आधा दर्जन एएनएम और जीएएन को शो कॉज जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी को 24 घंटे में शोक कॉज जबाब देना होगा।
https://fb.watch/p-wz6rpks5/?mibextid=Nif5oz
वहीं प्रभारी डॉ संजय कुमार ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सारी स्वास्थ्य सेवाएं निःशुल्क उपलब्ध है। यदि किसी के भी द्वारा किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य सेवा के बदलें नाजायज राशि की मांग की जाती है तों उसकी शिकायत अस्पताल प्रशासन को दर्ज कराएं।
आपकों बता दें कि बीते दिन पहले प्रसव के लिए भर्ती मरीजों के परिजनों ने प्रसव के बाद मीडिया को बताया था कि प्रसव के बाद रूपए की वसूली की गई हैं।