सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड के कोंध पंचायत में मंगलवार को विद्युत उपभोक्ताओं के बिजली बिल विपत्र में व्याप्त विसंगतियों को दूर करने के लिए कैंप का आयोजन किया जाएगा।
इस बात की जानकारी देते हुए विद्युत कंपनी के जेई भोला ठाकुर ने बताया कि विभाग द्वारा उपभोक्ता शिकायत निवारण हेतु कैंप का आयोजन करने का निर्देश प्राप्त है।
उन्होंने बताया कि कैंप में बिजली बिल में त्रुटि सहित अन्य विसंगतियों से संबंधित आवेदनों को एक सप्ताह के अंदर निष्पादित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
आपको बतादे की बसहिया पंचायत भवन के प्रांगण में आज विद्युत उपभोक्ताओं के बिजली बिल विपत्र में व्याप्त विसंगतियों को दूर करने के लिए सोमवार को कैंप का आयोजन किया गया था जिसमे पांच आवेदन प्राप्त हुआ। मौके पर मुखिया अमरेंद्र सिंह, कन्या विद्युत अभियंता भोला ठाकुर, मनोबल कुंदन कुमार सिंह, अखिलेश कुमार एवं संतोष कुमार मौजूद रहे।