◆ उपकरणों के माध्यम से समाज के मुख्यधारा से जुड़ेंगे दिव्यांगजन- सांसद
तरैया, सारण।
प्रखंड मुख्यालय परिसर में गुरुवार को भारत सरकार के उपकरण एलिम्को कंपनी द्वारा दिव्यांगजनों के प्रमाणीकरण के लिए शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर दिव्यांगों को आवश्यक उपकरणों के लिए प्रमाणीकरण किया गया। शिविर का उद्घाटन महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, तरैया विधायक जनक सिंह, बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह, सीओ अंकु गुप्ता, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि धनवीर कुमार सिंह विक्कू, सांसद प्रतिनिधि संजय सिंह समेत अन्य प्रतिनिधियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया।
दिव्यांगों के सर्वेक्षण व जांच के लिए लगाए गए शिविर को संबोधित करते हुए महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज में दिव्यांग जनों को काफी सम्मान मिला है। पहले इन्हें विकलांग कहा जाता था, जिससे वह अपने आप को अपमानित महसूस करते थे। लेकिन देश के प्रधानमंत्री ने उसका नाम बदलकर दिव्यांग कर दिया, जो कि दिव्य अंग से संबोधित एक सम्मानित शब्द है। उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर दिव्यांग भाई-बहनों के सहारे के लिए वैशाखी, व्हीलचेयर, एयरफोन जैसे महंगे उपकरण खरीद पाना संभव नहीं हो पाता था। जिसकी चिंता प्रधानमंत्री को हुई, जिसके बाद स्थानीय स्तर पर ही प्रखंड मुख्यालय पर शिविर आयोजित कर उपकरण उपलब्ध कराने की योजना बनाई गई। जिससे दिव्यांग भाई-बहनों को सहूलियत हो सके।
तरैया विधायक जनक सिंह ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर दिव्यांगों के लिए यह शिविर वरदान साबित होगा। जो दिव्यांग महंगे दर पर उपकरण खरीदने को सामर्थ्य नहीं है, उन्हें प्रमाणीकरण के बाद नि:शुल्क उपकरण प्राप्त होगा।
शिविर में सैकड़ों की संख्या में दिव्यांग जन उपस्थित हुए। हालांकि इस बाबत बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि शिविर में पूर्व से दिव्यांग सर्टिफिकेट धारक लोगों को ही आना था। जिनका सर्टिफिकेट तथा फिजिकल जांच ऑन द स्पॉट एलिम्को के पीएंडओं चिकित्सकों द्वारा किया जाना है। बावजूद भारी संख्या में दिव्यांग शिविर में सर्टिफिकेट बनवाने को पहुंच गए। जिन्हें शिविर में ही उपस्थित जनप्रतिनिधियों को माध्यम से चिकित्सा द्वारा ऑन द स्पॉट दिव्यांग सर्टिफिकेट बनाया गया और उनका प्रमाणीकरण किया गया।
शिविर में तरैया विधायक जनक सिंह, जिला परिषद के उपाध्यक्ष प्रियंका सिंह, तरैया पश्चिमी भाग के जिला परिषद सदस्या आशा गुप्ता, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि धनवीर कुमार सिंह विक्कू, बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह, सीओ अंकु गुप्ता, मुखिया संघ के अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव, भाजपा नेता संजय सिंह, शेखर सिंह, भाजपा के जिला प्रवक्ता मनोज गिरी, प्रखंड अध्यक्ष रामाधार सिंह, मुखिया नंदकिशोर साह, मुखिया प्रतिनिधि हरेंद्र सहनी, बीडीसी प्रतिनिधि प्रियरंजन सिंह युवराज समेत अन्य जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी उपस्थित थे।