सारण जिले के पानापुर प्रखंड कार्यालय पर उपभोक्ताओं के विद्युत विपत्र में व्याप्त त्रुटियों के सुधार हेतु शनिवार को विद्युत कंपनी की तरफ से एक कैंप का आयोजन किया गया
इस कैंप में उपभोक्ताओं के विद्युत विपत्र के साधारण त्रुटियों को ऑन द स्पॉट सुधार किया गया वही अन्य उपभोक्ताओं के आवेदन लिए गए।
शिविर में उपस्थित जेई भोला ठाकुर ने बताया कि प्रखंड के अन्य क्षेत्रों में भी इस प्रकार के कैंप का आयोजन कर उपभोक्ताओं की विद्युत समस्या का निबटारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में क्षतिग्रस्त बिजली के खंभों एवं बांस बल्ले के सहारे गुजरने वाले नंगे तारो को बदलने का कार्य एमसीसी कंपनी द्वारा कराया जा रहा है। उपभोक्ता सीधे कंपनी के कर्मियों से संपर्क कर अपनी समस्याओं को सुधार करा लें।
उन्होंने लोगो को आगाह किया कि कृषि फीडर के कनेक्शन के लिए कोई राशि की मांग करता है तो उसके झांसे में न आए और सीधे कार्यालय से संपर्क करें। शिविर में मुखिया अमरेंद्र कुमार सिंह, पूर्व जिलापार्षद प्रतिनिधि डॉ. अभिषेक रंजन सिंह, एमसीसी कंपनी के जेई महम्मद शादाब सहित अन्य विद्युत कर्मी उपस्थित थे।