सारण :- जिले के मशरक थाना क्षेत्र के केन्द्रीय विद्यालय के समीप अवस्थित कमला कोल्ड स्टोरेज प्राइवेट लिमिटेड में घुसकर अज्ञात बदमाशों के द्वारा चोरी करने का मामला सामने आया है।
मामले में कमला कोल्ड स्टोरेज प्राइवेट लिमिटेड के प्रोपराइटर मशरक स्टेशन रोड़ निवासी बिनोद मिश्रा पिता डॉ महेश मिश्रा ने दिए आवेदन में बताया कि अज्ञात बदमाशों ने कोल्ड स्टोरेज में घुस कर पचास हजार रुपए नगदी और लाख रुपए तक की सामान को चोरी कर ली गई है।
अज्ञात चोरों ने गैस कटर का भी उपयोग किया हैं।
गैस कटर का उपयोग उन लोगों के द्वारा आलमीरा काटने में की गई है। चोरों ने पिकअप वैन पर स्टोर में रखें अनगिनत सामान और ग्राहक के रखें 42 पीस सेव की पेटी लाद ली गई है। ले गए सामानों में कर्मचारी का मोबाइल, गैस सिलेंडर, बैट्री, स्टेंड फैन,सिलीग फैन, रिंच अनगिनत,छोटे छोटे चैनल भी चोरी कर ली गई।
थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।