
सारण :- जिले के मशरक थाना क्षेत्र के मगुरहा गांव में थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ चलाएं जा रहे अभियान में 4 पीस फ्रूटी पैक अंग्रेजी शराब के साथ कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया।
मामले में थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा ने बताया कि जमादार सुमन कुमार की अगुवाई में थाना पुलिस और एएलटीएफ टीम ने मगुरहा गांव में छापेमारी अभियान चलाते हुए ठाकुर साह पिता स्व बुन्दीलाल साह को 4 पीस फ्रूटी पैक अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया
वही गिरफ्तार कारोबारी पर कांड संख्या 448/22 दर्ज कर जेल भेज दिया गया।