
सारण :- जिले के पानापुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को थाना क्षेत्र के रामपुररुद्र गांव में छापेमारी कर चार लीटर देशी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान रामपुररुद्र गांव निवासी चुमन साहनी के रूप में की गई है।
थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि छापेमारी के दौरान चुमन साहनी के पास से चार लीटर देशी शराब बरामद की गई। उसके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे न्यायिक हिरासत में छपरा न्यायालय भेज दिया गया है।