गोपालगंज, कांवरियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हुई है। हादसे में 40 से ज्यादा कांवरिया घायल हुए हैं। घटना कुचायकोट थाना क्षेत्र के भोपतापुर के पास एनएच-27 की है।
बस में सवार सभी कांवरिया नेपाल के सोनौली बॉर्डर के रहनेवाले हैं। घायल कांवरियों को ईलाज के लिए कुचायकोट CHC और सदर अस्पताल में लाया गया है।
जहां सात कांवरियों की हालत गंभीर बतायी जा रही है। हादसे की वजह एनएच-27 पर ट्रकों की अवैध पार्किंग और बस चालक को निंद की झपकी आने की बात बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि बस में 56 कांवरिया सवार थे। जो नेपाल से बाबा धाम जा रहे थे। भोपतापुर के पास एनएच-27 पर पहले से ट्रक खड़ी थी।
उसी ट्रक में कांवरियों से भरी बस ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर स्थानीय पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस पहुंच चुकी है। घायल कांवरियों को अस्पताल में लाया जा रहा है।
गोपालगंज में कावंरियों से भरी बस दुर्घटना होने के बाद घायलों की ईलाज में सदर अस्पताल की लापरवाही सामने आई है.इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे कांवरियों को समूचित ईलाज नहीं मिल पा रहा है. डॉक्टर का चेंबर खाली पड़ा है तो स्वास्थ्यकर्मी भी नदारद हैं.ऐसे में घायल कांवरियां दर्द से कराह रहे हैं औार उनका ईलाज भगवान भरोसे है. घायल कावंरियों का आरोप है कि सदर अस्पताल में इलाज के लिए एंबुलेंस से लाया गया. जहां बैंडेज-पट्टी करके इंजेक्शन लगाकर छोड़ दिया गया.