गोपालगंज : जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के माधोमठ गांव के समीप एनएच-27 पर रविवार को दिल्ली से सुपौल जाने वाली बस का चक्का ब्लास्ट हो गया। इस दौरान वाहन अनियंत्रित होकर एनएच के किनारे पलट गया।
इस हादसे में बस में सवार करीब दो दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सूचना मिलने के बाद सदर एसडीपीओ मौके पर पहुंचे एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को बस से निकालकर उन्हें इलाज के लिए गोपालगंज के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बताया जाता है कि दिल्ली से करीब 50 की संख्या में यात्रियों को बैठाने के बाद एक बस बिहार के सुपौल जिले के लिए जा रही थी। इस दौरान बस अभी कुचायकोट थाना क्षेत्र के माधोमठ गांव के समीप पहुंची ही थी कि अचानक आगे वाला चक्का ब्लास्ट कर गया। इसके बाद बस अनियंत्रित होकर एनएच-27 के किनारे खेत में जाकर पलट गई। इस दौरान बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं बस में सवार करीब दो दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हादसे में जख्मी यात्रियों में सुपौल जिले के शैलेंद्र दास, दरंभगा जिले के जगरनाथपुर गांव निवासी सुरज मंडल, उनकी पत्नी ललिता देवी पुत्र कनिष्क कुमार गंभीर, नेपाल के हाथी जिले के रहने वाले विदेंश्वरी चौधरी, मधुबनी जिले के फुलपरसा निवासी रवीना कुमारी, राकेश उराव, सुपौल के मंगरी निवासी शिव चरण पासी, सुनीता देवी, अर्जून सिंह, वीणा देवी सहित अन्य शामिल हैं।
हादसे की सूचना मिलने के बाद सदर एसडीपीओ संजीव कुमार, कुचायकोट थानाध्यक्ष अश्वनी तिवारी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंच गए। आसपास के लोगों की मदद से सभी घायलों को बस से बाहर निकलने के बाद एंबुलेंस की मदद से उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद सभी यात्रियों को उनके घर तक भेजने की व्यवस्था पुलिस प्रशासन के द्वारा कराई गई।