
पटना, 06 अगस्त 2025:
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने मैट्रिक परीक्षा 2027 के लिए नौवीं कक्षा में अध्ययनरत छात्रों के ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस संबंध में समिति द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 5 अगस्त से शुरू होकर 19 अगस्त 2025 तक चलेगी।
🔶 विद्यालय को पहले करना होगा शुल्क जमा
रजिस्ट्रेशन से पहले संबंधित विद्यालय को 16 अगस्त 2025 तक निर्धारित पंजीकरण शुल्क जमा करना होगा। जिन विद्यार्थियों का शुल्क समय पर जमा कर दिया जाएगा, उनका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 19 अगस्त तक कराया जा सकेगा।
यदि किसी विद्यार्थी का शुल्क जमा हो जाने के बावजूद रजिस्ट्रेशन रह जाता है तो उन्हें भी 19 अगस्त तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने का अंतिम अवसर मिलेगा।
—
📌 रजिस्ट्रेशन में सावधानी जरूरी
बीएसईबी ने स्पष्ट किया है कि छात्र का परीक्षा फॉर्म, रजिस्ट्रेशन फॉर्म में दर्ज विवरण के अनुसार ही भरा जाएगा। इसलिए रजिस्ट्रेशन के दौरान सभी जानकारी सावधानीपूर्वक भरना अनिवार्य है ताकि बाद में किसी प्रकार का संशोधन न करना पड़े।
रजिस्ट्रेशन फॉर्म के कॉलम 16 में परीक्षार्थी का आधार नंबर अनिवार्य रूप से दर्ज किया जाएगा। यदि किसी छात्र के पास आधार कार्ड नहीं है, तो कॉलम 17 में उसकी स्पष्ट घोषणा करना जरूरी होगा।
—
🎓 उम्र सीमा का पालन अनिवार्य
जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पंजीकरण के समय छात्र की न्यूनतम आयु 14 वर्ष होनी चाहिए।
👉 1 मार्च 2013 के बाद जन्मे विद्यार्थी पंजीकरण के योग्य नहीं होंगे।
इस शर्त के उल्लंघन पर उनका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा।
—
💰 शुल्क विवरण:
श्रेणी शुल्क (₹)
नियमित श्रेणी ₹350
स्वतंत्र श्रेणी ₹480
डेटा एंट्री शुल्क ₹30-₹50
डाटा एंट्री शुल्क का उपयोग स्कूल द्वारा ऑनलाइन फॉर्म भरने, डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड करने और छात्रों को उपलब्ध कराने के लिए किया जाएगा।
—
☎️ समस्या होने पर करें संपर्क:
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या आने पर विद्यार्थी या संस्था निम्न हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं:
📞 9470247290, 8146568498