तरैया, सारण।
प्रखंड के तरैया अमनौर मुख्य सड़क एसएच 104 पर पचरौड़ बाजार में मही नदी पर पुल निर्माण का कार्य प्रारंभ हो गया है। पुल निर्माण प्रारंभ होने से पचरौड़ बाजारवासी व प्रखंड वासियों में खुशी की लहर है। पुल निर्माण के बाद इस रास्ते पर बड़े वाहनों का परिचालन शुरू हो जाएगा।
वही पुल निर्माण के लिए पुराने पुल तोड़ने के पूर्व डायवर्सन का निर्माण किया जा रहा है। ताकि छोटी गाड़ियां और राहगीरों को आने-जाने में परेशानी ना हो सके। पुल निर्माण कंपनी द्वारा बड़ी गाड़ियों के परिचालन पर फिलहाल रोक लगा दिया गया है। जिससे पचरौड़ समेत आसपास के गांव के लोगों को छपरा, पटना, सिवान और मुजफ्फरपुर आने जाने वाले सवारी गाड़ियों और ट्रकों को काफी परेशानी हो रही है।