
सारण मढ़ौरा थानाक्षेत्र के पकहां में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ शादी के महज़ दो हफ्ते बाद एक नई-नवेली दुल्हन अपने पति को सोता हुआ छोड़कर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई।
जानकारी के अनुसार लड़की की शादी इसी साल 7 जुलाई को वैशाली के एक युवक से हुई थी। अपनी सास के कहने पर दुल्हन अपने पति के साथ मढ़ौरा के पकहां स्थित अपने मायके आई हुई थी। शनिवार सुबह करीब 3 बजे, दुल्हन अपने पति को घर में अकेला छोड़कर बगल के गाँव के अपने प्रेमी पवन के साथ भाग निकली।