सारण के गड़खा प्रखंड के मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी विनोद कुमार सिंह निगरानी के हत्थे चढ़ गया। विजिलेंस ने 2 लाख 20 हजार रुपये घूस लेते उसे रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में डीएसपी समीर चंद झा ने बताया कि उमेश कुमार की शिक़ायत प्राप्त हुई थी. आरोप था कि मनरेगा की 3 योजनाओं में 10 लाख रुपए के बिल भुगतान के एवज में 20 प्रतिशत कमीशन की मांग की जा रही है. प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी विनोद कुमार सिंह एवं रोजगार सेवक के द्वारा रिश्वत मांगी जा रही है. शिकायत की जांच के बाद वह सही पाया गया. जिसके बाद निगरानी ने गुरुवार को जाल बिछाया. पटना से गयी निगरानी ब्यूरो की टीम ने आज किराए के मकान से रिश्वतखोर बिनोद कुमार को 220000 रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया.
निगरानी की टीम बिनोद को लेकर छपरा से रवाना हो गयी. अभियुक्त से पूछताछ के बाद है मुजफ्फरपुर या पटना स्थित निगरानी की अदालत में पेश किया जायेगा. इस ऑपरेशन के लिए पुलिस उपाधीक्षक समीर चंद्र झा के नेतृत्व में धावा दल का गठन किया गया. टीम में शामिल डीएसपी अरुणोदय पांडे, इंस्पेक्टर संजीव कुमार,इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार जायसवाल, सब इस्पेक्टर अविनाश झा, इंस्पेक्टर सत्येंद्र राम, गणेश कुमार शशिकांत सिंह मणिकांत सिंह विनोद सिंह,ए एस आई कौसल किशोर आदि शामिल थे.