गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के कटेया थाना क्षेत्र में रविवार की शाम से लापता छात्र (11) का शव सोमवार को गांव के समीप एक स्कूल के समीप से बरामद किया गया।
पुलिस प्रथम दुष्टया इसे जमीन विवाद में हत्या का कारण मानकर जांच शुरू कर दी है.
बाजार से घर नहीं लौटा पुत्र
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कोईसा खुर्द गांव निवासी ओमप्रकाश गिरि का पुत्र दीपक कुमार रविवार की शाम अपने चाचा के साथ कुछ सामान खरीदने पास के ही बाजार गया था. चाचा ने सामान खरीदकर दीपक को दे दिया और उसे घर जाने को बोलकर खुद बाजार में ही रुक गए. इसके बाद दीपक घर नहीं पहुंचा. रात में परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला.
स्कूल के पास मिला शव
सोमवार को गांव के मध्य विद्यालय में पढ़ने गए छात्रों ने दीपक के शव को पास के ही एक झाड़ी के पास देखा तो शोर मचाया, जिसके बाद परिजन और काफी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंच गए. परिजनों की सूचना के बाद कटेया थाना प्रभारी सुमन कुमार मिश्र और पंचदेवरी पिकेट प्रभारी नेयाज अहमद ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को बरामद कर जांच प्रारंभ कर दी है.
ग्रामीणों ने की सड़क जाम
इधर, अपराधियो की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने कोईसा खुर्द और पंचदेवरी सड़क को जाम कर दिया है. पुलिस लोगों को समझाने में जुटी है. मृतक के पिता ओमप्रकाश गिरि का आरोप है कि पड़ोसी से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. छात्र के लापता होने के बाद फोन करने पर उसने धमकी दिया था.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने गला दबाकर हत्या करने की आशंका व्यक्त की है.