
सारण डेस्क:- बड़ी खबर सारण जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां ट्रक पलटने से ट्रक मालिक की मौत हो गई। लेकिन चालक को हल्की चोट आई है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बालू लदा यह ट्रक मुजफ्फरपुर जा रहा था. इसी क्रम में डोरीगंज के चिरांद गांव के पास टमाटर लदे एक पिकअप वैन से हल्का सा टकरा गई. जिसके बाद पिकअप वैन वालों ने इस ट्रक का पीछा किया और ट्रक के ऊपर चढ़ गए और बेलचा से ट्रक ड्राइवर की खिड़की से ट्रक ड्राइवर को पीटने की कोशिश करने लगे. इस दौरान ट्रक का मालिक भी ट्रक में बैठा हुआ था.
वहीं, ट्रक ड्राइवर अपने आपको बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो गया और चिराग गांव के पास ट्रक पलट गया. इस घटना में ट्रक का चालक किसी तरह बच गया, लेकिन ट्रक का मालिक ट्रक में ही फंस गया. जिस कारण से उसकी मौत हो गई. इधर, इस घटना के बाद घटनास्थल पर पहुंची डोरीगंज थाने की पुलिस ने फंसे ट्रक से ट्रक मालिक के शव को निकालकर पोस्टमार्टम हेतु छपरा सदर अस्पताल भेजा है। मृतक ट्रक मालिक मुजफ्फरपुर का बताया जाता है।
इसे भी पढ़ें।
- छठ महापर्व की तैयारी को लेकर रिविलगंज छठ घाट का जिलाधिकारी एवं एसएसपी सारण ने किया संयुक्त निरीक्षण
- क्रिकेट खेल के दौरान विवाद ने ली झड़प की शक्ल, गो’ली’बारी में एक घायल
- भैस चोरी करते एक चोर रंगे हाथ धराया, दूसरे की भी हुई गिरफ्तारी, पुलिस ने तीन अभियुक्तों को भेजा जेल
- भेल्दी में दर्दनाक हादसा: नदी में डूबने से 4 वर्षीय बच्चे की मौ’त, परिजनों में मचा कोहराम
- रसुलपुर में बड़ा सड़क हादसा: सीआईएसएफ जवानों से भरी बस और ट्रक की भीषण टक्कर, दो दर्जन से अधिक जवान घायल