सारण : मशरक मलमलिया सिवान मुख्य मार्ग SH -73 पर मशरक थाना क्षेत्र के बहरौली पंचायत भवन के समीप एक अनियंत्रित वाहन से बचने के चक्कर में ट्रक ट्रेलर सड़क किनारे पेड़ को तोड़ते हुए गढ़े में पलट गई। जिससे ट्रक ट्रेलर चालक मामूली रूप से जख्मी हो गया।
चालक बक्सर जिला के नया भोजपुर गांव निवासी चंदन यादव पिता नरसिंह यादव ने बताया कि वह ट्रक ट्रेलर UP 51 AT 4121 को लेकर यूपी के सलेमपुर से माल खाली कर पटना जा रहा था तभी तीखे मोड़ पर सामने से आ रही एक अनियंत्रित ट्रक से बचने की चक्कर में पेड़ से टकराते हुए गढ़े में पलट गया जिससे मामूली चोटे आई है।
घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर थाना पुलिस गश्ती दल में प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार ने दल बल के साथ पहुंच मामले का जायजा लिया।