बिहार डेक्स :- सिवान जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के हरिराम ब्राह्म मंदिर से एक खबर सामने आ रही हैं जहाँ मंदिर के दान में आए पैसे के बंटवारे को लेकर शनिवार को पुजारीओ में खूनी संघर्ष हों गई हैं। जिसमें एक पुजारी की मौत हों गई हैं।
पैसे बंटवारे को लेकर मंदिर परिसर में एक पुजारी दूसरे पुजारी को मारने-पीटने लगे इस घटना में एक पुजारी पक्ष ने दूसरे पुजारी पक्ष के सुग्रीव पांडे को मारपीट कर अधमरा कर दिया। आसपास के लोगों के बीच-बचाव के बाद किसी तरह मामला को शांत कराया गया। फिर घायल सुग्रीव पांडे को मैरवा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति देखते हुए उसे बेहतर उपचार के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया।
घायल सुग्रीव पांडे को गोरखपुर ले जाने के दौरान रास्ते में उनकी मौत हो गई।
मौत के बाद गुस्साए परिजन मृतक पुजारी के शव को लेकर आए और मंदिर परिसर में रखकर जमकर हंगामा करने लगे।
मृतक की पहचान मैरवा थाना क्षेत्र के हरनाथपुर गांव निवासी सुग्रीव पांडे बताए जाते हैं जो उस मंदिर के पुजारी थे।
बताया जाता हैं की शनिवार को ब्रह्म बाबा के मंदिर में ब्रह्म बाबा का जन्म उत्सव कार्यक्रम था। इसे लेकर मृतक पुजारी के बेटे जगदीश पांडे ने बताया कि उस दिन चढ़ावे के पैसे में चोरी हुई थी। इसके बाद मेरे पापा ने चोरी करने वाले का नाम बताया था। इसके बाद कुछ पुजारियों ने उन पर हमला कर दिया और इतना मारा कि अस्पताल ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गई।
घटना कू सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा-बुझा कर मामला शांत करवाया।और पुजारी के शव को कब्जे में कर कागजी कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया। पुलिस को दिए गए आवेदन के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। वहीं, सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है।