
सारण :- जिले के मशरक और पानापुर प्रखंड कार्यालय में कार्यरत परिचारी की बाइक दुर्घटना में पटना जेपी सेतु पर गंभीर रूप से घायल हो गए जहां आस पास के लोगों के मदद से इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया।
मशरक प्रखंड कार्यालय में कार्यरत परिचारी जितेन्द्र कुमार सिंह और पानापुर प्रखंड कार्यालय में कार्यरत परिचारी उमेश सिंह विभागीय ट्रेनिंग में शामिल होने बाइक पर सवार होकर पटना जा रहें थें कि जेपी सेतु पटना पर अनियंत्रित ऑटो चालक ने बाइक में टक्कर मार दी जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
वही आस पास के लोगों ने इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया और परिजनों को सुचना दी। वही घटना की सूचना मिलने पर मशरक प्रखंड कार्यालय और पानापुर प्रखंड कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों के द्वारा फोन कर उनका हाल चाल जाना गया।