
सारण : पानापुर प्रखंड के सतजोरा हाईस्कूल के प्रांगण में स्थित स्टेडियम में पिछले चार दिनों से चल रहे प्रखंड स्तरीय मशाल प्रतियोगिता समापन हो गया गया।
अंतिम दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं का फाईनल मुकाबला होने के कारण काफी गहमा गहमी रही है। प्रखंड के कुल ग्यारह संकुलो से अलग अलग इवेंट को लेकर कई टीमे आई हुई थी। कबड्डी प्रतियोगिता का सेमी फाईनल व फाईनल मुकाबला हुआ इसके पश्चात साईकलिंग प्रतियोगिता कराई गई।
कबड्डी प्रतियोगिता के तहत अंडर 14 बालिका वर्ग में चकियां संकुल की छात्राएं जीत हासिल की तो अंडर 16 बालिका वर्ग में कोंध संकुल की छात्राओं ने बाजी मारी।
इसी प्रकार अंडर 14 बालक वर्ग में चकियां संकुल तो अंडर 16 बालक वर्ग में बेलौर के टीम विजेता रही साईकलिंग प्रतियोगिता के अंडर 14 बालिका वर्ग में बसहियां संकुल की छात्रा रेश्मी कुमारी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ जबकि भोरहां संकुल की लक्ष्मी कुमारी एवं धेनुकी की रुबी तीसरे स्थान पर रही। अंडर 16 बालिका वर्ग में बसहियां संकुल से करीना कुमार को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
जबकि धेनुकी की अमृता एवं रसौली की प्रीति क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान पर रही। बालक वर्ग के अंडर 14 प्रतियोगिता में बेलौर संकुल से गोलु कुमार को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ जबकि बसहियां के आदित्य दूसरे व धेनुकी के कुणाल तीसरे स्थान पर रहे। अंडर 16 बालक वर्ग में धेनुकी संकुल के अंकित कुमार प्रथम स्थान प्राप्त किए तो भोरहां के विशाल दूसरे व टोटहां जगतपुर के रजनीश को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।
प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बीडीओ आनंद पाण्डेय ने सभी खिलाडियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हमारे जीवन में खेल का बड़ा महत्व है। इससे हमारे जीवन में स्पर्धा की भावना का जागृत होती है।
इस मौके पर शिक्षक कविंद्र रेणू, रमेश सिंह, अरुण कुमार तिवारी, अफसर अली खां, शहनवाज हुसैन, निरंजन सिंह, विकास सिंह, सुनील कुमार मांझी, रौशन कुमार सिंह, मनोज पाण्डेय, बालेंद्र सिंह, नवलकिशोर राय, जितेंद्र सिंह, शैलेश पाल, अरविंद कुमार, वकार यूनुस सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे।