सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेलौर के खेल मैदान में बुधवार को प्रखंड स्तरीय दक्ष वार्षिक खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। दो दिन तक चलनेवाले इस प्रतियोगिता का उद्धाटन विधानसभा में विरोधी दल के मुख्य सचेतक सह तरैया विधायक जनक सिंह एवं बीइओ प्रतिभा कुमारी से संयुक रूप से द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस मौके पर विधायक श्री सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन से ग्रामीण प्रतिभाओं को उभरने का मौका मिलता है, उन्हें अगर सही मार्गदर्शन मिले तो वे भी अपनी प्रतिभा की बदौलत राज्य एवं देश का नाम रौशन कर सकते हैं। उन्होंने विद्यालय के खेल मैदान में रंगमंच बनाने की घोषणा की।
बतादे की दो दिन तक चलनेवाले इस प्रतियोगिता में अंडर 14 अंडर 17 एवं अंडर 19 आयुवर्ग के 100 मीटर एवं 200 मीटर की दौड़ के अलावे ऊंची कूद , लंबी कूद , खो खो , कबड्डी आदि स्पर्धाएं आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता के पहले दिन उत्क्रमित मध्य विद्यालय सतजोड़ा उर्दू की छात्रा चेतांसी कुमारी ने 14 एवं 17 वर्ष आयुवर्ग के 200 मीटर की दौड़ में दोहरी सफलता प्राप्त कर नाम रौशन किया।
इस मौके पर कवींद्र रेणु , कांता राम , रामपुकार मांझी , रमेश कुमार सिंह , सुरेश कुमार यादव , फैज अनवर , शिवकुमार राम , जितेंद्र कुमार , अफसर अली खां , प्रदीप कुमार , उमेश तिवारी , मनोज पांडेय , सुमंत कुमार शर्मा सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।