सारण : जिले के पानापुर प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि भवन के सभागार में प्रखंड के सभी बीएलओ की बैठक आयोजित की गई।
बीडीओ सह सहायक निर्वाचन पदाधिकारी राकेश रौशन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उपस्थित मढौरा डीसीएलआर सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा मतदाता सूची में नाम जोड़ने हटाने संशोधन करने एवं आधार सीडिंग की प्रगति की समिक्षा की गई।
इस दौरान उपस्थित बीएलओ को संबोधित करते हुए निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने कहा कि जो भी काम कर रहे उसे पूरी पारदर्शिता एवं ईमानदारी पूर्वक करे। नए मतदाताओं का नाम हर हाल में जुड़ना चाहिए नवविवाहित महिलाओं का प्राथमिकता के आधार पर नाम जोड़ने की कार्रवाई करनी है। मृत मतदाताओं के नाम हटाने एवं मतदाता सूची में किसी प्रकार की गड़बरी के सुधार के लिए की जानेवाली प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने आधार सीडिंग करने के काम में तेजी लाने एवं सभी प्रकार के किए गये कार्य का अभिलेख संधारण करने का निर्देश दिया। इस मौके पर अनील कुमार यादव, संतोष तिवारी, विनोद तिवारी, विनोद कुमार यादव, संतोष कुमार, सुनील मांझी यशवंत प्रसाद यादव सहित दर्जनो बीएलओ उपस्थित थे।