नगरा: गंगा जमुना तहजीब की मिशाल देते हुए रमज़ान के मौके पर समाजसेवी इसरार अहमद के तरफ से आयोजित दावतें इफ्तार में शामिल हुए भाजपा एवं राजद के नेता, सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी एवं महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल एवं खेल मंत्री जितेंद्र यादव समेत अन्य हिन्दू-मुस्लिम समाज के लोगों ने एक साथ कबूल किया इफ्तार.
नगरा प्रखंड के मानपुर गांव में इसरार अहमद खां उर्फ मुखिया जी के आवाह्न पर उनके निजी निवास पर स्थानीय गांव एवं आसपास के गांवों के लोगों के समेत सारण जिले में महाराजगंज लोकसभा के सांसद एवं युवा एवं कला विभाग के खेल मंत्री जितेंद्र यादव (स्थानीय विधायक) एवं आधा दर्जन से ज्यादा मुखिया एवं जिला परिषद के साथ पर रोजेदारों के साथ निर्धारित समय 6:17 पर अजान होते ही मुस्लिम समुदाय के साथ अन्य मिश्रित समुदायों के लोगों ने दावतें इफ्तार में भाग लिया, इस दौरान सारण जिला बोर्ड के प्रतिनिधि अमर राय भी मौजूद रहे
इस दावतें इफ्तार कार्यक्रम की मेजबानी मसकूर अहमद एवं हनी खान के द्वारा रोजेदारों के बीच जूस, अंगूर, सेव, आलू चप,चना, केला ठंडा पानी एवं अन्य मिष्ठान सामग्रियों के साथ रोजेदारों को परोसा
इस दौरान राजीव प्रताप रूडी ने बधाई देते हुए कहा कि “सबको बधाई” सभी के जीवन में सुख समृद्धि आए, सभी को स्वच्छ वातावरण में प्रगति करें” जिस तरह से सारण जिले में 26000 करोड रुपयों का काम सारण की धरती पर हो रहा है, “चाहे वह दिघवारा का नया पुल हो या गंगा पर नया पुल हो या छपरा का नया बायपास हो गंडक का नया पुल, सभी सड़कों का नया काम हो बिजली हो इंटरनेट की सुविधा हो या स्वास्थ्य की सभी क्षेत्रों में बढ़ता चला रहा है सारण” संभवत आगामी दिनों में सारण जिले में के विकास की रफ्तार को कोई नहीं रोक सकता, और इसरार अहमद के साथ एक परिवार की तरह संबंध है
नगरा से कौशर अली खान की रिपोर्ट