MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर जिले की पुलिस ने बड़े मामले का खुलासा किया है। नेताओं के साथ सेल्फी लेकर नौकरी के नाम पर पैसा ठगी करने वाले मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी भाजपा नेता कनक मणि मिश्रा का पति प्रकाश मोहन मिश्रा है।
बीजेपी नेता का पति गिरफ्तार
उसे चर्चित सचिंद्र शर्मा का शागिर्द बताया जा रहा है, जो सीआईडी विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों को शिकार बनाया था। बड़े-बड़े नेताओं के साथ सेल्फी देखकर चौकीदार पुत्र समेत 5 लोग इसके शिकार हो गए थे। इसके साथ नगालैंड से वह फर्जी आर्म्स लाइसेंस भी निगर्त करता था। इस मामले को लेकर सरहचिया गांव के विपिन बिहारी ने औराई थाने में शिकायत दर्ज करवाया था, जिसमें 12 लाख रुपये ठगी करने का साक्ष्य भी पुलिस को उपलब्ध करवाया था।
नौकरी के नाम पर करता था ठगी
उस दौरान चैनल के पत्रकार को ख़बर चलाने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। इस मामले में भाजपा नेत्री कनक मणि मिश्रा और उसका पति प्रकाश मोहन मिश्रा को भी आरोपित किया गया था। बताया जा रहा है कि उसके तार एक बड़े सिंडिकेट से जुड़े हुए हैं। सोशल मीडिया के जरिए लोगों को शिकार बनाया करता था। वह यूपीआई और चेक पर ही पैसा लेता था। जालसाजी उजागर होने पैसा मांगने पर धमकी देने लगता था। कई बार इन मामलों को लेकर पंचायत हो चुकी है।
वहीं, इस मामले को ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले एक सरगना को गिरफ्तार किया गया है। फर्जी आर्म्स लाइसेंस भी पीड़ित ने मुहैया करवाया था। इसका एक मोबाइल जब्त हुआ है और जेल भेज दिया गया है।