फर्नीचर के समान बढ़ा रहे हैं मेला की रौनक।
सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड अंतर्गत भोरहाँ सारंगपुर डाकबंगला घाट पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले मेला एवं श्रद्धा की डुबकी लगाने के लिए पहुँचने वाले श्रद्धालुओं के लिए पूरी तरह से घाट सजधज कर तैयार है।
प्रशासनिक स्तर पर स्नान के लिये पहुँचने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर सारंगपुर डाकबंगला घाट के अलावे कोंध मथुराधाम घाट की बैरिकेडिंग कराई गई है वही अंचल कर्मी मेला क्षेत्र में लगातार कैंप किए हुए हैं। इस मेले में लकड़ी से बने सामानों की अधिक बिक्री होती है। मेले में पहुँचे भेल्दी के दुकानदार मनोज शर्मा , छट्ठू शर्मा ,माघर सिवान के मोतीलाल शर्मा आदि फर्नीचर दुकानदारों ने बताया कि मेले में दो हजार से लेकर पैंतीस हजार तक के फर्नीचर उपलब्ध हैं।
आपको बतादे कि कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या से शुरू 24 घंटे के इस मेले में सीमावर्ती मशरक ,तरैया के अलावे सिवान एवं गोपालगंज जिलों के लगभग बीस हजार श्रद्धालु पहुँचते है एवं गंडक नदी में श्रद्धा की डुबकी लगाकर दानपुण्य करते हैं। वही सीओ रणधीर प्रसाद ने बताया कि मेला अवधि के दौरान गंडक नदी में निजी नावों का परिचालन बंद रहेगा