नेहरू युवा केन्द्र छपरा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में मनाई गई बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती ।
आयोजन आर सी सी युवा मंडल देवरिया तरैया में किया गया ।
अम्बेडकर जयंती के अवसर पर सर्वप्रथम डॉ भीमराव अम्बेडकर के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन तरैया के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रवि रंजन कुमार मांझी ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आर सी सी युवा मंडल सचिव सोनी कुमार सिंह उपस्थित रहे।
युवा मंडल सचिव सोनू कुमार सिंह ने बताया कि हर साल देश भर में 14 अप्रैल को बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जाती है उनका जन्म 14 अप्रैल 1891 हुआ था। लोग उनको प्यार से बाबा साहब के नाम से पुकारते थे। भारत की स्वतंत्रता के बाद देश के संविधान के निर्माण में उनके अमूल्य योगदान को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के रूप में मनाई जाती है।
मंटु कुमार , आकाश कुमार , धनजंय कुमार , डॉ मेवालाल सहित दर्जनों उपस्थित थे ।