कल यानी बुधवार 21 अगस्त को भारत बंद है। आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने 21 अगस्त को भारत बंद का ऐलान किया है। इस दौरान तमाम दलित संगठन सड़क पर उतर विरोध-प्रदर्शन करेंगे।
बिहार में इसका व्यापक असर देखने को मिल सकता है लिहाजा घर से बाहर निकलने से पहले आमलोगों को सतर्क रहना होगा। फिलहाल सोशल मीडिया पर भी भारत बंद ट्रेंड करने लगा है।
21 अगस्त को भारत बंद
यह प्रदर्शन सुप्रीम कोर्ट द्वारा एक अगस्त को दिए गये उस फैसले के खिलाफ है, जिसमें राज्यों को अनुसूचित जाति (SCs) और अनुसूचित जनजाति (STs) के भीतर ही सब-कैटेगरी बनाने की इजाजत दी गई थी और इनमें उन लोगों को प्राथमिकता दी जानी है, जिन्हें आरक्षण की वाकई जरूरत है। अब इस प्रदर्शन का मकसद इस फैसले का विरोध जताना है ताकि इसे वापस लिया जा सके।
भारत बंद को मिला आरजेडी का समर्थन
आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के अलावा कई दूसरे संगठनों ने भी इस बंद का समर्थन किया है। बिहार के मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी ने भी इसका समर्थन किया है। केंद्र सरकार को आरक्षण विरोधी बताते हुए 21 अगस्त के भारत बंद को राष्ट्रीय जनता दल का समर्थन मिला है। आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि कल का भारत बंद अभूतपूर्व रहेगा और यह केंद्र की तानाशाह सरकार के खिलाफ विपक्ष का बिगुल होगा।
भारत बंद को लेकर कहा जा रहा है कि सुबह 7 बजे से ही बंद प्रभावी हो जाएगा। पटना के महेंद्रू के अंबेडकर छात्रावास से छात्रों का मार्च शुरू होगा। पीरबहोर, गांधी मैदान, एक्जीविशन रोड होते हुए पटना जंक्शन तक मार्च जाएगा। यहां रेल चक्का जाम किया जाएगा।
दलित संगठनों की मांग है कि SC-ST में वर्गीकरण बंद हो, SC-ST के आरक्षण को 9वीं अनुसूची में डाला जाए, कॉलेजियम सिस्टम बंद हो। साथ ही निजी क्षेत्र और न्यायपालिक में आरक्षण दें और पूरे भारत में जातीय जनगणना करायी जाए।
जानिए क्या रहेगा खुला और क्या रहेगा बंद
भारत बंद के दौरान क्या खुलेगा रहेगा और क्या बंद रहेगा इसको लेकर कोई आधिकारिक ऐलान अभी तक नहीं किया गया है लेकिन भारत बंद का व्यापक असर परिवहन सेवाओं पर अधिक देखने को मिलेगा। हालांकि, अस्पताल और एंबुलेंस जैसी आपातकालीन सेवाएं चालू रहेंगी। बैंक दफ्तर और सरकारी कार्यालय बंद रखने संबंधी अभी तक कोई आदेश सरकार की तरफ से नहीं आया है। इसलिए माना जा रहा है कि बुधवार को बैंक और सरकारी दफ्तर खुले रहेंगे।