![](https://i0.wp.com/chapratak.com/wp-content/uploads/2022/05/IMG-20220525-WA0038.jpg?fit=1024%2C462&ssl=1)
◆ पंचायती करने जाने के दौरान बाइक सवार युवक ने सरपंच को मारी ठोकर
तरैया, सारण।
प्रखंड के भागवतपुर पंचायत के ग्राम कचहरी के सरपंच बिगन राय सड़क दुर्घटना में बुधवार को गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार सरपंच बिगन राय किसी पंचायती के सिलसिले में अपने फरीदपूरा आवास से मुखिया मुकेश कुमार यादव के घर नेवारी आ रहे थे। सरपंच श्री राय नेवारी बाजार की तरफ से मुखिया श्री यादव के घर के समीप पहुंचे और जैसे ही उनके घर के तरफ मुड़ना चाहे कि तरैया की तरफ से आ रहे एक बाइक पर दो युवक तेजी व लापरवाही से बाइक चलाते हुए आये और सरपंच श्री राय के बाइक में ठोकर मार दिये। बाइक की ठोकर से सरपंच श्री राय सड़क पर फेंका गये। स्थानीय मुखिया मुकेश कुमार यादव व ग्रामीणों के सहयोग से घायल सरपंच को आनन-फानन में रेफरल अस्पताल तरैया में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने घायल सरपंच को गंभीरावस्था में छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं ग्रामीणों ने सरपंच को ठोकर मारने वाले दोनों युवकों को खदेड़ कर पकड़ा और उनलोगों को पुलिस के हवाले कर दिया।