
सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड के बेलौर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष वीरेंद्र राय की सोमवार को पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार तीन दिन पहले उन्हें दिल का दौरा आया था, परिजन उन्हें इलाज के लिए पटना ले गए थे। हालत में सुधार होने पर वे घर आ गए थे।
इस बीच सोमवार को फिर उनकी तबीयत फिर बिगड़ गई। परिजन उन्हें इलाज के लिए पटना ले गए जहां देर शाम उन्होंने दम तोड़ दिया।
उनके निधन पर राहुल कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, शत्रुघ्न राय, अजीत कुमार सिंह सहित अन्य पैक्स अध्यक्षों ने शोक व्यक्त किया।